Powered By Blogger

Sunday, July 11, 2010

You Are Most Welcome..............Here

This perticular chapter "the flow of thoughts" is dedicated to the nature and the supreme power of the world that always make me able to fight against the challenges.

'The flow of thoughts" contains the collection of poems that are written by me during a long period and in differend moods..................now it would be a great pleasure for me if you approach the poems with giving valuable views.

Md. Samim
Dr.M.G.R University,
Chennai
11/07/2010

याद है मुझे

वो गावं का बड़ा सा पोखरा
और चारो और हरे-भरे खेत
वो सूखी- नदी ,
जिसके किनारों पर बिखरी ढेर सारी रेत
दूर से ही नजर आती वो पहाड़ी
शिखर से जिसके आती-जाती
रवि और शशि की सवारी ।
चारों और दूर तक फैला
वो स्याह सा आसमान ,
और दूर कहीं दिखता छितिज ,
जहाँ मानो भू और गगन हो जाते सामान।
मिटटी की वो सोंधी सुगंध
प्रफुलित कर देती जो तन-मन,
और इन सभी के बिच हमेशा से रहता आया हूँ ,
बिछड़ कर अपनों से कैसा लगता है?
महसूस कर रहा हूँ अब मैं।
सब कुछ तो छोड़ आया पीछे
अपना वो अस्तित्व,अपना इतिहास
और न जाने क्या-क्या !
पर विश्वास है मुझे ,
मिट कर एक दिन
हमेशा के लिए मिल जाऊंगा उनमे ,
बनकर कर उन सभी का एक अंग
चलता रहूँगा युगों तक मैं संग-संग।


Md. Samim
Dr. M.G.R University,
Chennai
10/07/2010